- 27 मार्च को भोपाल में होने वाली बैठक में दरें तय की जाएंगी
- कलेक्टर गाइडलाइन में 3,918 स्थानों में से 733 स्थानों पर पांच से 25 प्रतिशत तक वृद्धि प्रस्तावित
इंदौर। मप्र की आर्थिक राजधानी इंदौर सहित प्रदेश के सभी जिलों में वित्तीय वर्ष 2023-24 की नई कलेक्टर गाइडलाइन के हिसाब से प्रापर्टी की दरें तय की जानी है। इसको लेकर 27 मार्च को बैठक होगी। यह बैठक महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक, वाणिज्यिक कर विभाग के कार्यालय में होगी। जिसमें महानिरीक्षक पंजीयन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
प्रस्ताव में स्थानों पर तय की गई वृद्धि को लेकर जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज कराई थी तो वहीं दावे और सुझाव भी आए थे। जिन पर समिति द्वारा संज्ञान भी लिया गया है। बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की कलेक्टर गाइडलाइन के लिए बनाए गए प्रस्ताव को अनुमोदित कर केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड को भेजा जा चुका है। इसके आधार पर एक अप्रैल से जिले में प्रापर्टी की दरें लागू हो जाएंगी। इस संबंध में -एम सेलवेंद्रन, महानिरीक्षक, पंजीयन विभाग ने कहा की पूरे प्रदेश के सभी जिलों से प्रापर्टी की दरें तय करने संबंधी प्रस्ताव हमारे पास आ चुके हैं। अब इनको लेकर सोमवार को बैठक आयोजित की गई हैं। जिसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 की दरों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
इंदौर
नई कलेक्टर गाइडलाइन के हिसाब से प्रापर्टी की दरें तय होगी
- 25 Mar 2023