Highlights

इंदौर

नए अंदाज में मनाया शिक्षक दिवस

  • 06 Sep 2023

इंदौर। शहर में शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शैक्षणिक संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, इसी कड़ी में जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में  नए अंदाज में शिक्षक दिवस मनाया गया, जिसमें एक ही मंच पर विद्यार्थी अपने शिक्षकों के साथ रैंप वॉक करते हुए नजर आए और अपने इस अटूट रिश्ते को सम्मान दिया।
 शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय सभ्यता व  संस्कृति के अनुरूप शिक्षकों के प्रति आदर भाव को व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियां दी, जिसमें गीत, नृत्य, भाषण  व नाटक पेश किए गए। प्राचार्या श्रीमती नलिनी पाठक ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने एक साथ रैंप वॉक कर गुरु शिष्य के इस अनूठे रिश्ते को सम्मान दिया है। इस अवसर पर स्कूल स्टाफके सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।