Highlights

इंदौर

नए आदेश से गड़बडाया वैक्सीनेशन

  • 21 Jul 2021

ऑन लाइन बुकिंग व्यवस्था से लोगों की परेशानी बढ़ी
इंदौर। देश में एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन के मामले इंदौर का नाम परचम पर लहराने के बाद अब इस माह रफ्तार काफी धीरे है खासकर करीब 10 दिनों से। दरअसल अब फिर से ऑन लाइन स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था शुरू की गई है और दूसरी ओर वैक्सीन की कमी है। इसके चलते हफ्ते में दो-तीन बार ही वैक्सीनेशन हो रहा है और उसमें भी बहुत सेशन लगाए जा रहे हैं जिसके चलते अब लोगों को बिना वैक्सीन लगाए ही लौटना पड़ रहा है। कई लोगों को तो यही पता नहीं चल पाता कि आज कितने स्थानों पर कौन सा वैक्सीन लगेगा। दरअसल, यह गड़बड़ी भोपाल से आए एक आदेश के बाद हुई है।
कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए शुरू से वैक्सीन को लेकर काफी प्रचार-प्रसार किया गया। फिर 21 जून को जब वैक्सीनेशन महाभियान शुरू हुआ तो पहले दिन इंदौर में रिकॉर्डतोड़ वैक्सीन हुआ। इस दिन 1 हजार से ज्यादा सेंटर बनाए गए थे जिसमें 2.18 लाख से ज्यादा लोगों ने टीके लगाए। इस तरह इसके बाद पांच दिन के अभियान में लगातार तेजी रही। फिर यह भी अनुमान लगाया गया कि जुलाई के दूसरे हफ्ते तक पहले डोज का सौ फीसदी वैक्सीनेशन हो जाएगा लेकिन 1 जुलाई से वैक्सीन की कमी रही। इसके चलते हफ्ते में दो-तीन बार वैक्सीनेशन हुआ वह भी एक दिन में 50 हजार से कम। 19 जुलाई को भी करीब 25 हजार डोज ही लगे। इस बीच नई ऑनलाइन व्यवस्था के चलते उन्हीं लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं जिन्होंने स्लॉट बुक किए हैं।
22 जुलाई को शहर में 130 सेंटरों पर वैक्सीनेशन
टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण व्यास ने बताया कि 22 जुलाई के लिए 70 हजार से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं। इसके लिए शहरी क्षेत्र में 130 सेंटर बनाए जाएंगे जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रूपरेखा बनाई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहरी सीमा में ऑन लाइन बुकिंग वालों को और ग्रामीण क्षेत्रों में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर टीके लगाए जाएंगे। शहरी सीमा में ऐसे लोग जिन्होंने स्लॉट बुक करने के बाद भी शाम तक टीके नहीं लगाए हैं वे फिर दूसरों को लगा दिए जाएंगे। इस दौरान कोविशील्ड का पहला व दूसरा व कोवैक्सीन का केवल दूसरा डोज ही लगाया जाएगा।