Highlights

जबलपुर

नए इलेक्ट्रिसिटी बिल का विरोध शुरू

  • 19 Jul 2021

जबलपुर। इलेक्ट्रिसिटी (अमेंडमेंट) बिल 2021 के माध्यम से बिजली की वितरण व्यवस्था निजी हाथों में सौंपे जाने को लेकर विरोध शुरू हो गया है। अभी ये कानून मानसून सत्र में लाया जाना है। पर बिजली कर्मचारियों का दावा है कि ये बिल पूरी तरह से निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने और गरीब और सामान्य बिजली उपभोक्ताओं पर कुठाराघात होगा। देश भर के बिजली कर्मचारी और इंजीनियर इसके विरोध में लामबंद होकर प्रदर्शन और हड़ताल की रूपरेखा तय की है। सोमवार 19 जुलाई से वे इसकी शुरूआत कर रहे हैं। 10 अगस्त को पूरे देश में हड़ताल पर रहेंगे। मप्र सहित देश भर के बिजली कर्मचारी और इंजीनियर सोमवार 19 जुलाई को शाम 4 से 6 बजे तक दो घंटे का विरोध प्रदर्शन करेंगे। बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति नेशनल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्पलॉईस एंड इंजीनियर्स (एनसीसीओईई) की अगुवाई में देश भर के 15 लाख बिजली कर्मचारी और इंजीनियर इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं।