नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के नए केसों की रफ्तार बीते दो दिनों से 20,000 से कम पर बनी हुई थी, जिसमें मामूली इजाफा हुआ है। हालांकि अब भी यह आंकड़ा रिकवर होने वाले लोगों के मुकाबले कम ही है। गुरुवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक बीते एक दिन में देश भर में कुल 23,529 नए केस मिले हैं। इसके अलावा 28,718 लोग रिकवर हुए हैं और इस दौरान 311 लोगों की मौत हुई है। इस आंकड़े के साथ ही अब तक देश में मिले कुल कोरोना केसों की संख्या 3.33 करोड़ के पार पहुंच गई है। नए केसों के मुकाबले रिकवर होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा होने के चलते एक्टिव मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है।
साभार - लाइव हिन्दुस्तान