कल शपथ लेंगे मोहन यादव; केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के सीएम होंगे शामिल
भोपाल। मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन यादव के नाम पर मुहर लग गई है। सोमवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया। शिवराज सिंह ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका सभी विधायकों ने समर्थन किया। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं। वे ओबीसी वर्ग से आते हैं। संघ के करीबी हैं। मोहन यादव बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ नए सीएम को बधाई देने के लिए उनसे मिलने पहुंचे।
13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसमें मोहन यादव मुख्यमंत्री के रूप में और जगदीश देवड़ा व राजेंद्र शुक्ला डिप्टी सीएम के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। संभावना है कि कुछ विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी चल रही है। यहां डोम बनाया जा रहा है, जिसमें 2000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। मंच पर दो दर्जन वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। अतिथियों के लिए लाल परेड मैदान में तीन हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। समारोह में कई केंद्रीय नेता और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होने की संभावना है।
नए सीएम को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रियाएं
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- चुनाव परिणाम के आठ दिन बाद भाजपा ने मप्र के लिए सीएम चुना भी तो एक ऐसे व्यक्ति को जिस पर उज्जैन मास्टर प्लान में बड़े पैमाने पर हेरफेर करने समेत कई गंभीर आरोप हैं। सिंहस्थ के लिए रिजर्व 872 एकड़ ज़मीनों में से उनकी जमीन को लैंड यूज़ बदलकर अलग किया गया। इनके कई वीडियो भी वायरल हैं, जिनमें यह गाली देते, धमकी देते और आपत्तिजनक बयान देते हुए दिख रहे हैं। क्या यह है मध्यप्रदेश के लिए ‘मोदी की गारंटी’?
भोपाल
नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू, कमलनाथ सीएम को बधाई देने के लिए पहुंचे
- 12 Dec 2023