इंदौर। राज्य के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के इंदौर के यादव बंधुओं एवं संगठनों से भी आत्मीय रिश्ते रहे हैं। इंदौर की तरह डॉ. यादव उज्जैन में भी हर वर्ष जन्माष्टमी पर अपने कुल देवता भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर शोभायात्रा निकालते हैं और इंदौर के यादव बंधुओं को भी वहां बुलवाते हैं। इस वर्ष भी 7 सितम्बर को जन्माष्टमी के अवसर पर बड़ा गणपति से निकले यादव अहीर समाज केन्द्रीय समिति के जुलूस में डॉ. मोहन यादव स्वयं शामिल हुए और बड़ा गणपति से इमली बाजार चौराहे तक जुलूस के साथ पैदल चले।
इस दौरान जब उन्हें पता चला कि केन्द्रीय समिति इंदौर के अध्यक्ष ओंकार यादव स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद अपनी अगाध श्रद्धा के चलते इस जुलूस में एक ई-रिक्शा में सवार होकर आए हैं तो डॉ. मोहन यादव उन्हें ढूंढते हुए पूर्व विधायक रामलाल यादव भल्लू भैया के पुत्र दीपू यादव एवं ओंकार यादव के पुत्रों प्रदीप एवं रणजीत यादव को लेकर वहां पहुंचे, जहां ओंकार यादव रिक्शे में सवार होकर सडक़ के एक तरफ खड़े होकर जुलूस को निहार रहे थे। डॉ. यादव ने ओंकार यादव के कुशलक्षेम पूछे और अपने साथ लाए पुष्प हार को उनके गले में डालकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं भी व्यक्त की। डॉ. मोहन यादव की ऐसी सहजता और सरलता अक्सर कहीं भी देखने को मिल जाती है, जब वे अपने विधायक या मंत्री होने से अलग हटकर एक आम व्यक्ति की तरह सबसे आत्मीयता से मिलते हैं।
जब डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने की सूचना इंदौर में यादव बंधुओं को मिली तो ओंकार यादव के इमली बाजार स्थित निवास सहित अनेक स्थानों पर यादव बंधुओं ने एकत्र होकर मिठाईयां बांटी। डॉ. यादव पिछले तीन वर्षों से लगातार हर वर्ष जन्माष्टमी महोत्सव के जुलूस में इंदौर आते रहे हैं।
इंदौर
नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में ई रिक्शा में बैठे ओंकार यादव को पुष्प माला पहनाई थी
- 12 Dec 2023