Highlights

इंदौर

नए वर्ष की अगवानी में हुआ अन्नकूट महोत्सव

  • 02 Jan 2024

इंदौर।  लोहारपट्टी स्थित श्रीजी कल्याण धाम, खाड़ी के मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव का दिव्य आयोजन हंसदास मठ के महामंडलेश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में यज्ञ, हवन के साथ सौल्लास संपन्न हुआ।
बिदा ले रहे अंग्रेजी वर्ष 2023 और आ वाले वर्ष 2024 की संधि बेला में महामंडलेश्वर स्वामी राधे राधे बाबा, महंत रामबालक दास रामायणी, आचार्य पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक, महंत यजत्र दास, राष्ट्र कवि पं. सत्यनारायण सत्तन, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, पूर्व पार्षद सुरेश मिंडा, पूर्व महापौर डॉ. उमाशिश शर्मा, पं. गोविंद शर्मा, मनोहर सोमानी, कमलेश खंडेलवाल आदि ने आरती में शामिल होकर सबके लिए सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। इस अवसर पर मंदिर स्थित सभी देवी-देवताओं को 56 भोग समर्पित किए गए। देर रात तक अन्नकूट में महाप्रसादी का दौर चलता रहा। अंत में पं. पवनदास शर्मा ने आभार माना।