इंदौर। इंदौर कांग्रेस को नया शहर अध्यक्ष मिलते ही कांग्रेस कार्यालय के दिन भी फिर गए हैं। 1 रूपए प्रति महीने किराए की बिल्डिंग में संचालित हो रहे कार्यालय में नवागत शहर अध्यक्ष के पदभार ग्रहण से पहले रंग रोगन और वास्तु का काम तेजी से चल रहा है। बताया जा रहा है कि नवागत अध्यक्ष अब पश्चिम की बजाय उत्तर की तरफ मुंह करके बैठेंगे। जर्जर बिल्डिंग में संचालित हो रहे कांग्रेस कार्यालय को 4 से 5 लाख खर्च कर वास्तु अनुसार रेनोवेट किया जा रहा है। नवनियुक्त शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा 16 जुलाई को पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी के साथ ही कांग्रेस कार्यालय और अध्यक्ष के कमरे के रंग-रोगन का काम भी अंतिम पड़ाव पर है। सुरजीत सिंह पदभार ग्रहण के बाद बाद गांधी भवन के जिस कक्ष में बैठेंगे, वहां की कुर्सी से लेकर पूरे कक्ष में बदलाव किया जा रहा है। कक्ष और कार्यालय की दीवार के साथ ही सीलिंग भी नए सिरे से तैयार हो रही है। बताया जा रहा है कि अब कांग्रेस अध्यक्ष उत्तर-मुखी होकर बैठेंगे। इससे पहले बाकलीवाल की कुर्सी पूर्व की ओर थी और वह पश्चिम की तरफ मुंह कर बैठते थे। गांधी में हाल में संचालित हो रहे कार्यालय की दीवारों पर अभी तक आॅफ व्हाइट कलर था, लेकिन अब उसे लाइट स्काय ब्लू किया जा रहा है। वहीं खराब पंखों को निकाल कर हॉल में नए पंखे लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही एक मीटिंग कक्ष भी बनाया जा रहा है। अभी तक मीटिंग कक्ष था, लेकिन वहां बहुत ही कम लोग बैठ पाते थे, इसके लिए अब एक कमरा अलग से रहेगा। वहीं अध्यक्ष के पास वाले कक्ष में सिटिंग एरिया की डिजाइन कैसी रहेगी, इसको लेकर अभी निर्णय लिया जाना है।
इंदौर
नए शहर कांग्रेस अध्यक्ष करा रहे आॅफिस का रेनोवेशन
- 15 Jul 2023