Highlights

इंदौर

नए साल का पहला दिन भगवान की शरण में ... महाकाल और खजराना में दर्शनार्थियों का सैलाब

  • 01 Jan 2024

 नव वर्ष 2024 के जश्न में डूबे इंदौरी:मॉल, पब और क्लबों में जमकर हुई पार्टी
इंदौर। शहर में नया साल 2024 शुरू होते ही जश्न जमकर मनाया गया। लोग अपने परिवार और करीबियों को कॉल और मैसेज के जरिए नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं। टूरिस्ट और पिकनिक स्पॉट के साथ धार्मिक स्थलों पर भी नए साल की धूम है। इंदौर में देर रात तक नए साल की धूम रहने के बाद सोमवार सुबह इंदौरी खजराना गणेश, रणजीत हनुमान सहित अन्य मंदिरों में पहुंचे। वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु अल सुबह महाकाल के दर्शन करने उज्जैन रवाना हुए।
मॉल, पब और क्लबों में देर रात तक जमकर पार्टी होती रही। इस बार 30 और 31 दिसंबर को वीकेंड के अलावा 1 जनवरी को नया साल होने की वजह से 3 दिन की छुट्टियां होने के कारण परिवार और फ्रेंड्स के साथ लोग जमकर नाइट पार्टी मना रहे हैं। नए साल पर खजराना गणेश मंदिर, रणजीत हनुमान सहित शहर के सभी धार्मिक स्थलों पर दर्शन के लिए आने वाले लोगों की सुविधा के लिए मंदिरों में विशेष तैयारी की गई है।
न्यू ईयर सेलीब्रेशन के कारण मॉल्स, रेस्टोरेंट, पब, बार में काफी भीड़ देखने को मिली। यहां हुई पार्टी के कारण शहर में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इस लिहाज से सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रभारी ड्यूटी पर तैनात रहे। असामाजिक तत्वों और आपराधिक प्रवृति के लोगों की धरपकड़ के लिए विशेष नाकाबंदी की गई थी। इसके अलावा थाना क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग पार्टियों को भी गश्त पर लगाया गया था।
शहर की 56 दुकान सहित कई सार्वजनिक स्थानों पर काफी रौनक रही। नए साल-2024 को लेकर इंदौरी उत्साहित हैं। खास तौर से अजीजों के लिए गिफ्ट, चॉकलेट्स, फूल-मिठाई, गिफ्ट आइटमों के बाजार सजे-संवरे नजर आए। 2024 के स्वागत के लिए फैमिली, फ्रेंड्स और कई परिवार शहर के अलग-अलग होटल्स, पब, बार, डिस्को में उत्सुक नजर आए।  
होटल, रेस्टोरेंट में पुलिस की कड़ी नजर
पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के चालान भी काटे। इसके अलावा शहर के प्रमुख क्लबों, होटलों और रेस्टोरेंट भी पुलिस की निगाह में रहे। नव वर्ष को ध्यान में रखते हुए एसपी ने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, निरीक्षक, थाना इंचार्ज, पुलिस चौकी इंचार्ज को कानून व्यवस्था बनाए रखने, किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए मुख्य बाजारों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, सभी होटल, रेस्टोरेंट, पैलेस, क्लब, पार्क के आस-पास उचित सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए गए थे, ताकि जिले में शांति और सुरक्षा बनी रहे।