Highlights

इंदौर

नए सत्र की तैयारी में यूनिवर्सिटी, सीईटी के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को देंगे जिम्मेदारी, बजट को भी मिल चुकी ही स्वीकृति

  • 09 Mar 2022

इंदौर। इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने एग्जाम के साथ ही नए सत्र की तैयारी भी शुरू कर दी है। आगामी सत्र के लिए होने वाली उएळ एग्जाम को लेकर यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट अभी से तैयारियों में लगा है। इस बार सीईटी की एग्जाम की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को दी जाएगी। इसे लेकर यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट बैठक भी कर चुका है। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट का मानना है कि एनटीए को जिम्मेदारी देने से टेक्निकल दिक्कतें नहीं आती है। नए सत्र को लेकर यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट अभी से फिक्रमंद नजर आ रहा है। पिछले साल कोविड के कारण यूनिवर्सिटी के विभिन्न डिपार्टमेंट में एडमिशन देर से हुए थे। इसके चलते इस बार यूनिवर्सिटी ने एडमिशन को लेकर अभी से कमर कस ली है।
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल शर्मा के मुताबिक आगामी सत्र में एडमिशन के लिए होने वाली सीईटी की एग्जाम की जिम्मेदारी इस बार भी एनटीए को दी जाएगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट दो बार मीटिंग भी कर चुका है। इसे लेकर पूर्व में हुई कार्यपरिषद की बैठक में सदस्यों से भी मंजूरी ली जा चुकी है। इसमें टोटल बजट 2.4 करोड़ का रहेगा। हालांकि इससे यूनिवर्सिटी को भी कुछ आय होती है। उन्होंने बताया कि एनटीए से एग्जाम कंडक्ट कराने से एग्जाम में किसी प्रकार की टेक्निकल प्रॉब्लम सामने नहीं आती है। पिछले साल भी किसी प्रकार की टेक्निकल दिक्कत नहीं आई थी। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट और कार्यपरिषद ने भी यह तय किया है कि सीईटी की एग्जाम एनटीए से ही कराई जाएगी।