इंदौर। लोडिंग वाहन चालक को बाइक सवार तीन बदमाशों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसका मोबाइल और पर्स छिन लिया, जिसमें नकदी व अन्य सामान रखा हुआ था। वारदात लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में हुई। पुलिस ने वारदात के कुछ घंटों बाद कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धरदबोचा।
पुलिस ने बताया कि हर्ष पिता शिवनारायण जाटव (22) कल शाम हर्ष जाटव पिता शिवनारायण जाटव उम्र 22 साल नि. 226 दुर्गा कालोनीगंज सीहोर का बेस्ट प्राईज के पास सर्विस रोड पर अपने लोडिंग गाडी आईशर के पास में खडा था तभी एक मोटर साईकिल पर आये तीन व्यक्ति लूट-पाट करने की नियत से ट्रक में चढ गये तथा फरियादी के साथ मारपीट कर चाकू दिखाकर फरियादी के दो मोबाइल एक मोबाइल विवो कंपनी तथा एक रियलमी कंपनी का मोबाइल फोन लूट कर भाग गये ।
राहगीरों द्वारा इस संबंध में डायल 100 को सूचना दी गयी सूचना पाकर कुछ ही समय में डायल 100 एवं सर्किलगस्त अधिकारी सउनि राजेश कुमार जैन मौके पर पहुंचे तथा फरियादी के बताए हुलिये अनुसार घेराबंदी कर लूट के आरोपी 1.मेहमूब अली पिता मकसूद अली उम्र 19 साल नि. 57 हीना कालोनी खजराना इन्दौर 2.साबिर पिता रफीक कुरैशी नि. अम्मार मस्जिद के पास संचार नगर खजराना इन्दौर 3.मुबारिक पिता शेख चांद नि. हारून कालोनी खजराना इन्दौर को गिरफ्तार कर आरोपीयों के कब्जे से लूटे गये दोनों मोबाइल फोन एवं चाकू आदि बरामद किये गये , घटना के बाद भागते समय बदमाशों को गिरने पढऩे से कुछ चोट भी आई है आरोपीयो का पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड होना पाया गया है अन्य अपराधों में पूछताछ की जा रही है ।
इंदौर
नकदी और मोबाइल लूटा, आरोपी पकड़ाए
- 22 Apr 2023