मणप्पुरम फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक देवास से भी कर चुके हैं धोखाधड़ी
इंदौर। बैंक ने नकली गोल्ड रखकर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को तिलक नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मणप्पुरम फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक देवास में भी वारदात कर चुके हैं। पुलिस को फरियादी सूरज पिता शिवनारायण सोलंकी निवासी एकता नगर ने शिकायत की थी कि उसके परिचित आरोपी राकेश मंडलोई निवासी चौहान नगर ने उसे झांसा दिया कि बंगाली चौराहा स्थित मुथूट गोल्ड लोन की ब्रांच में उसका 2 लाख 80 हजार रुपए का सोने के जेवर गिरवी रखे हैं। पैसे नहीं होने से सोना छुड़ा नहीं पा रहा है। वह चाहे तो दो लाख रुपए देकर बैंक से सोना छुड़वा सकता है। इस पर फरियादी आरोपी राकेश की बातों में आ गया और पैसे चुकाकर बैंक से सोने के जेवर छुड़ा लिए।
चांदी के निकले जेवर
जेवर छुड़ाने के बाद फरियादी उसे बेचने की नीयत से सुनार के पास लेकर गया तो उसके होश उड़ गए। सुनार ने बताया कि उक्त जेवर चांदी के हैं और उन पर सोने की परत चढ़ी है। बाजार में इन जेवरों की कीमत मात्र दस हजार रुपए है।
चूडिय़ां और हार रखा था
शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर से पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि वह जिस मकान में रहता है, उसमें वाराणसी निवासी आकाश गौतम किराए से रहता था। दोनों की तब से ही जान-पहचान थी। आकाश तथा उसका साथी अजय कुमार ने ही उसे सोने की 4 चूडिय़ां और हार लाकर दिया था। इसे राकेश की आईडी से गोल्ड लोन दो लाख का लोन लेकर राकेश को 10 हजार रुपए कमीशन के दिए थे। मामले में पुलिस ने आकाश गौतम और अजय को भी गिरफ्तार कर लिया है।
कोलकाता से कराया था तैयार
आरोपी आकाश-अजय ने बताया कि वे नकली आभूषण कोलकाता से तैयार करवाते थे, जिसमे चांदी या कांसे के आभूषण में सोने की परत चढाई जाती थी। इन नकली आभूषणों को स्थानीय लोगों की आईडी से बैंक लोन लेते थे।
आरोपियों के कामकाज
गिरफ्तार आरोपी राकेश मंडलोई निवासी चौहान नगर पान की दुकान चलाता है। आरोपी आकाश गौतम निवासी गायत्री नगर मलयर्मना वाराणसी में प्रिंटिंग प्रेस में है। वह इवेन्ट मैनेजमेन्ट का कार्य करता है। इवेंट का काम होने से देश के अन्य शहरों में दौरे करता रहता है। आरोपी अजय कुमार निवासी ग्राम तेवर, पोस्ट चोलापुर वाराणसी में शिक्षक है। वह आकाश के इवेंट मैनेजमेंट में सहयोग करता है। आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
इंदौर
नकली गोल्ड बैंक में रखकर ठगी करने वाले तीन बदमाश धराए
- 18 Oct 2023