Highlights

शिवपुरी

नकली टाटा नमक बेच व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई

  • 19 Jul 2022

लंबे समय से चल रहा था अवैध कारोबार
शिवपुरी।  दिल्ली से आए एक नमक कंपनी के कर्मचारी की शिकायत पर से शहर के प्रगति बाजार में नकली नमक बेचने वाले व्यापारी पर कॉपीराइट एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है, यह कार्रवाई कोतवाली थाना पुलिस द्बारा की गई है। बताया जाता है कि आरोपी दुकानदार पिछले लंबे समय से नकली नमक बेचने का कारोबार कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय राजपूत पुत्र जगनिवास सिंह राजपूत उम्र 29 साल निवासी राजेन्द्र नगर दिल्ली जोकि टाटा सॉल्ट नमक की कंपनी में काम करता है। कम्पनी कर्मचारी अजय राजपूत नकली नमक बिकने की सूचना मिलने पर आज शिवपुरी आया हुआ था, सूचना के आधार पर अजय प्रगति बाजार में स्थित अजीत इंडस्ट्रीज पर नकली नमक बिकने की जानकारी पता करने पहुँचा तो वहां पर निरीक्षण में दुकान पर से नकली नमक के कई पैकिट मिले। दुकानदार देशराज पुत्र अजीत कुमार जैन (चौधरी) से जब इस नमक के बारे में पूछा तो वह कोई सही जानकारी नही दे पाया। नमक के पैकिटों पर भी नकली सीरियल नंबर व बैच अंकित थे। इसके बाद अजय राजपूत ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को दर्ज कराई, पुलिस ने इस मामले में अजय राजपूत की शिकायत पर नकली नमक बेचने बाले व्यापारी देशराज जैन पुत्र अजीत जैन (चौधरी) के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, बताया जा रहा है की पुलिस ने उक्त व्यापारी की दुकान से टाटा का नकली नमक भी बरामद किया है।