Highlights

राजगढ़

नकली दूध बनाने वाले का अतिक्रमण तोड़ा

  • 12 May 2023

मकान के आगे वाले हिस्से में नकली दूध बनाकर बेचता था आरोपी
राजगढ़। राजगढ़ में नकली दूध बनाने वाले आरोपियों पर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को रोजड़ खेड़ी गांव में नकली दूध बनाने वाले आरोपी देवराज तोमर की दुकान को पुलिस और प्रशासन ने बुल्डोजर से तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी देवराज तोमर इसी दुकान में आगे दूध डेरी संचालित करते हुए पीछे वाले कमरे में घातक केमिकल से नकली दूध बनाता था, जिसको बुधवार को पुलिस, खाद्य विभाग और प्रशासन की टीम ने दबिश देकर नकली दूध बनाने हुए रंगे हाथ पकड़ा था।
बुधवार को रोजड़ खेड़ी से आरोपी देवराज पिता तरवर सिंह तोमर के घर से 100 लीटर नकली दूध, 15 लीटर रिफाइंड तेल, सफेद पाउडर, केमिकल पकड़ाने के बाद पुलिस ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 51, 57, 59 सहित भादवि 272 और 273 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस प्रकरण के बाद आज जिला प्रशासन ने मिलावट खोर नकली दूध माफिया पर कार्रवाई करते हुए उसके अवैध मकान को धराशाही कर दिया है।