Highlights

इंदौर

नकली दस्तावेजों से जमानत देते गिरफ्तार

  • 24 Jun 2021

इंदौर। एमजी रोड पुलिस ने कोर्ट में नकली दस्तावेजों के आधार पर जमानत देते एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम शंकर निवासी देपालपुर है । कल वह जेएमएफसी न्यायधीश विनीता गुप्ता की अदालत में एक आरोपी की जमानत देने पहुंचा था । उसने जमीन के जो कागज न्यायालय में प्रस्तुत किए थे वह फर्जी थे।  न्यायाधीश को पर शंका हुई तो जांच के लिए कागज भेज दिए, जो नकली पाए गए।  इसके बाद आरोपी खिलाफ  एमजी रोड पुलिस ने केस दर्ज किया है ।