राजगढ़। नकली नोट बजार में चलाने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपी पुलिस के हाथ लग गए। इन तीन आरोपियों के पास से पुलिस ने दस हजार रूपए के 200-200 रूपए के नकली नोट जब्त किए हैं। खिलचीपुर थाना प्रभारी प्रदीप गोलिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि जैतपुरा खुर्द ग्रामीण अंचल में सारंगपुर के तारागंज के रहने वाले आरोपी अजय पुष्पद, सूरज वर्मा और राजू पुष्पद दौ- दौ सो के नोट बाजार में दुकानदारों के पास जाकर सामान आदि खरीदी करने के लिए चलाने वाले हैं।
खिलचीपुर पुलिस थाने की टीम सोमवार को जैतपुरा खुर्द पहुंची। जहां तीनों लोग 200-200 रूपए के नकली नोट चलाने की फिराक में घूमते मिले। जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिया। खिलचीपुर पुलिस थाना प्रभारी प्रदीप गोलिया ने बताया कि इनके पास से अभी 10 हजार रूपए मूल्य के 200-200 के नोट जब्त किए है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने इस मामले में भादवि की धारा 489 बी एवं 489 सी में मामला कायम किया है।
राजगढ़
नकली नोट के साथ पकड़ाए, बाजार में खपाने की फिराक में थे आरोपी
- 08 Mar 2022