Highlights

इंदौर

नकली पुलिस वाला सीएम हेल्पलाइन से हल करवाता था शिकायतें, महिला तांत्रिक छोटू महाराज के झांसे में आ गया था

  • 19 Oct 2021

इंदौर। नकली पुलिस अफसर पकड़ाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। एसपी आशुतोष बागरी ने बताया है कि पूछताछ में रवि सोलंकी उर्फ राजवीर ने खुलासा किया है कि वह जितने भी रुपए महिलाओं से लगता था। उन रुपयों को छोटू महाराज नामक महिला तांत्रिक को देता था। महिला तांत्रिक द्वारा उसे नोट की बारिश का लालच दिया गया था और वह झांसे में आ गया था।
सोमवार को आरोपी से एसपी आशुतोष बागरी ने कई घंटे तक पूछताछ की जिसमें कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। आरोपी शहर के विजय नगर लसूडिया हीरा नगर खजराना थाना क्षेत्र में है लोगों को ठगी का शिकार बनाता था कई बार आरोपी जब उन्हें बताता था कि वह एक अंडरकवर एजेंट है। तो कई लोग उसे फोन पर शिकायत भी दर्ज कराते ।थे जहां रवि उन शिकायतों को सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कर देता था। और पीडि़त व्यक्ति की शिकायत का समाधान होने पर बताता था कि उसने समस्या का समाधान करवा दिया। आरोपी शहर के कई थाना क्षेत्रों में घूमता रहता था और अपने आप को पुलिस अधिकारी बताता था। वहीं कुछ लोग आरोपी के जाल में फस जाते थे जो भी व्यक्ति फोन पर उसे अपनी समस्या बताता था। आरोपी रवि उसे अपने ही नंबर से 181 पर फोन करके सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवा देता था। वही शिकायत दर्ज होने के बाद थाने पर फरियादी को बुलाया जाता था । वहीं उसका समाधान हो जाता था। जिससे पीडि़त को लगता था कि रवि नहीं उसकी समस्या का समाधान करवाया है आरोपी के मोबाइल से कई सीएम हेल्पलाइन से आए हुए उत्तर ओके भी पुलिस को मिले हैं। वहीं थाना प्रभारी तहजीब काजी ने सोमवार देर रात आरोपी से जब पूछताछ की के इतने रुपए ठग लिए है तो उसका वह करता क्या था। जिसमें आरोपी ने बताया कि ठगे हुए रुपयों को वह तांत्रिक छोटू महाराज के पास लेकर जाता था। उससे वह नोटों की बारिश करने के लिए कई तंत्र क्रियाओं का सामान भी मंगाया था कुछ समय पहले वह इंदौर के समीप माचल स्थित श्मशान घाट गए थे। जहां पर छोटू बाबा के साथ अन्य दो व्यक्ति भी थे जहां पर नोटों की बारिश की बात हुई थी लेकिन बाबा द्वारा किसी आत्मा को दिखा कर वहां से उसे वापस ले आए लेकिन नोटों की बारिश नहीं हुई।
फोन आते थे सर यहां रेड डाल दो
आरोपी रवि ने अपना जाल कई थाना क्षेत्रों में इस तरह से फैला दिया था कि कई लोग फोन पर रवि से संपर्क कर उसे गांजा बेचने वाले जुआ सट्टा खेलने वालों के नाम पते देते थे। वहीं कई लोग उसे रेड डालने की जब बात करते थे तो रवि वहां नहीं जाता था। और कह देता था कि मैं अभी दूसरे थाने पर हूं तुम तुरंत सो नंबर पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा दो मैं अधिकारी को कह देता हूं।
कई महिलाओं का बनया है शिकार
आरोपी ने पूछताछ में चार से पांच ऐसी महिलाओं के नाम बताए हैं,जिन्हें उसने अब तक नकली पुलिस अधिकारी वही तांत्रिक छोटू महाराज के साथ मिलकर लाखों रुपए की ठगी की है पुलिस आरोपी की तलाश में है।