इंदौर। जमीन के मामले में ठगी गई महिला ने पुलिस को शिकायत की है। महिला का आरोप है कि आरोपी ने अपनी मां के नाम पर जमीन बताकर सौदा किया इसके बाद तीन लाख रूपए लिया और जब रजिस्ट्री करने की बारी आई तो लापता हो गया। जब लिखा पढी करकने वाली महिला के बारे में पता किया तो वह भी नकली मां निकली। मीरा पति नंद किशोर निवासी मरीमाता का बगीचा ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी रामप्रसाद पटेल ने तीन लाख रूपए ठग लिए हैं। आरोपी से संपर्क हुआ तो पता चला कि गांधी नगर थाना क्षेत्र में उसकी जमीन है। जमीन उसकी मां के नाम पर है। उसने जमीन को सस्ते में देने की पेशकश की आरोपी ने अपनी मां से मिलवाया। उन्होंंने लिखा पढी करके तीन लाख दे दिए। जब रजिस्ट्र्ी की बारी आई तो टालने लगा। जब गांव जाकर पता किया गया तो पता चला कि जिसे मां बताया वह तो नकली है असली मां तो घर पर है। वह भी उससे परेशान है। आरोपी ने विष्णु नंदवाल से भी ठगी की है। बेटे शुभम ने बताया कि आरोपी का नाम खसरे में अब तक दर्ज है उसका परिवार बहुत पहले ही यह जमीन बेच चुका है। आरोपी अपनी मां बनाकर किसी फर्जी महिला को खड़ा करता है और फिर एग्रीमेंट करके रूपए ले लेता है इस तरह वह उनके अलावा कई और लोगों को चपत लगा चुका है।
इंदौर
नकली मां को खड़ा कर किया जमीन का सौदा
- 13 May 2023