Highlights

जबलपुर

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की जांच पूरी

  • 03 Aug 2021

जबलपुर। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की जांच जबलपुर एसआईटी ने पूरी कर ली है। इस हाईप्रोफाइल मामले में सिटी अस्पताल के डायरेक्टर सहित कुल 11 आरोपी बने हैं। एसआईटी ने इस प्रकरण में लगभग 100 लोगों को गवाह बनाया है। वहीं गुजरात पुलिस द्वारा इंजेक्शन की जांच कराई गई थी। रिपोर्ट में इसमें नमक और ग्लूकोज की पुष्टि हुई थी। रिपोर्ट को यहां की एसआईटी ने चालान के साथ संलग्न किया है। एसआईटी इस हाईप्रोफाइल प्रकरण में सात अगस्त तक चालान पेश करने की तैयारी में हैं।
उधर, गुजरात पुलिस नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में चालान पेश कर चुकी है। वहां के प्रकरण में भी सरबजीत सिंह मोखा सहित कुल 47 आरोपी बनाए गए हैं। गुजरात पुलिस ने जबलपुर के सरबजीत मोखा, सिटी अस्पताल के दवा कर्मी देवेश चौरसिया, भगवती फार्मा के सपन जैन और रीवा के सुनील मिश्रा को भी आरोपी बनाया है।
जघन्य वारदात में चिन्हित हुआ है ये मामला
गुजरात पुलिस के बाद अब जबलपुर की एसआईटी भी चालान पेश करने की तैयारी में है। जबलपुर पुलिस ने इस प्रकरण को जघन्य मामले में चिन्हित कर रखा है। इस कारण चालान पेश करने से पहले जिला अभियोजन अधिकारी भी इस पर नजर डाल रहे हैं। एसआईटी प्रभारी एएसपी रोहित काशवानी सहित पूरी टीम हर बारीकियों पर नजर रखे हुए हैं। जिससे चालान में कहीं कोई त्रुटि न रह जाए।