शिवपुरी। शिवपुरी में आबकारी विभाग की टीम ने फोर लेन हाईवे किनारे स्थित धुवानी गांव में एक फार्म हाउस पर चल रही नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी है। इस फैक्ट्री पर न सिर्फ शराब बनाई जा रही थी बल्कि उसकी बॉटलिंग, रेफरिंग आदि कर बाजार में ढाबों, होटलों सहित आसपास के जिले में भी भेजी जा रही थी।
ऑटो में भर कर करते थे सप्लाई
आबकारी अधिकारी वीरेंद्र धाकड़ के नेतृत्व में अवैध मदिरा, परिवहन व संग्रहण पर विशेष अभियान के क्रम में 28 अक्टूबर को वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज को सूचना मिली कि एक ऑटो में अवैध देशी शराब की सप्लाई की जा रही है। सूचना पर जब बताए गए ऑटो को ग्राम डेहवारा के पास से पकड़ा तो पकड़ा तो उसमें 10 पेटी प्लेन ओपी से बनी मदिरा जब्त की गई।
पुलिस ने ऑटो चालक मोनू धाकड़ को तो पकड़ लिया जबकि ऑटो मालिक भागने में सफल रहा। जब पकड़े गए मोनू से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह शराब ग्राम धुवानी स्थित अविनाशपुरी गोस्वामी के फार्म हाउस पर तैयार कर सप्लाई की जाती है। आबकारी की टीम ने जब बताए गए स्थान पर दबिश दी तो वहां जहरीली ओपी के अलावा 800 खाली पाव,1200 ओसिस कंपनी के नकली लेबल बरामद किए गए। जिनकी कुल कीमत लगभग तीन लाख रुपए है।
सवारियों के इंतजार के बहाने सप्लाई
मोनू ने आबकारी की टीम को पूछताछ में बताया कि वह ऑटो में शराब रख कर सप्लाई इसलिए करते थे क्योंकि ऑटो पर कोई यह संदेह नहीं करता था कि ऑटो में शराब सप्लाई की जा सकती है। मोनू के अनुसार वह ऑटो में शराब की पेटियां भरकर पहले से निर्धारित स्थान पर सवारियां लेने के बहाने खड़े हो जाते थे। वहीं बाइक से लोग आते थे और शराब की पेटियां लेकर चले जाते थे।
इंडिका कार से पकड़ी 30 पेटी शराब
एक अन्य सूचना के आधार पर आबकारी की टीम ने एक इंडिका कार से 30 पेटी शराब पडोरा पुल के पास से पकड़ी है। इस इंडिका कार के नंबर के आधार पर जब तलाश शुरू की गई कि कार मालिक ग्वालियर का निकला। आबकारी की टीम ने जब ग्वालियर में गाड़ी की पड़ताल की तो पता चला कि यह कार उसके द्वारा शिवपुरी में बेच दी गई है। इस कार में पकड़ी गई शराब का संबंध भी शराब की नकली फैक्ट्री से निकल कर सामने आ रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि दोनों मामलों में सात लाख रुपए से अधिक की शराब और नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई है। यह एक बड़ा गिरोह है जिसे पकडऩे के लिए हमारी कार्यवाही लगातार जारी है। पकड़ी गई शराब जहरीली है, जिसे जांच के लिए लैब भिजवाया जा रहा है।
शिवपुरी
नकली शराब की फैक्ट्री पकड़ी, फार्म हाउस पर खेती के साथ चल रही थी नकली शराब की फैक्ट्री
- 30 Oct 2021