इंदौर। नर्मदा विभाग में लगातार शिकायतों के निराकरण नहीं होने के चलते आयुक्त ने कार्यपालन यंत्री को फटकार लगाई। साथ ही, उनकी एक वेतनवृद्धि रोकने का आदेश जारी किया है। आयुक्त प्रतिभा पाल ने 510 शिकायतों का 100 दिनों में निराकरण नहीं होने पर जलप्रदाय और नर्मदा प्रोजेक्ट का काम देखने वाले कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव को नोटिस दिया। उन्हें फटकार लगाकर लापरवाही बरतने पर वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए गए हैं।
बताया जाता है कि 19 जोन में अधिकारियों की लापरवाही के चलते सीएम हेल्पलाइन से लेकर कई अन्य शिकायतों का निराकरण नहीं होन पर कार्रवाई की गई है। जल से संबधित सबसे अधिक समस्या जोन क्रमांक 14 हवा बंगला पर थी।
कलेक्टर ने भी लगाई थी फटकार
पिछले दिनों कलेक्टर मनीष सिंह ने भी निगम अफसरों को पेंडिंग शिकायतों के मामले में फटकार लगाई थी। उस समय आंकड़ा करीब 3 हजार था, जो 1500 के आसपास हो गया था। इनमें सर्वाधिक गंदे पानी, पानी नहीं मिलने की शिकायतों से लेकर चोक ड्रेनेज लाइन, बैक लाइनों की सफाई व्यवस्था, अवैध निर्माण, कब्जे और वार्डों की बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की रहती हैं।
इंदौर
नगर निगम आयुक्त का एक्शन, शिकायतों का निराकरण नहीं होने पर नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री पर गिरी गाज, वेतनवृद्धि रोकी
- 23 Oct 2021