Highlights

इंदौर

नगर निगम के 12 कर्मचारी निलंबित, बिना बताए ड्यूटी से हो गए थे गायब आयुक्त ने बैठा दिया घर

  • 29 Jul 2021

इंदौर । नगर निगम में नेताओं और अधिकारियों के पट्टो की अब लगता है खेर नहीं बिना नौकरी किये वेतन पाने वाले 12 कर्मचारियों को निगम कमिश्नर ने निलम्बित कर दिया है आगे भी यह अभियान जारी रहेगा आयुक्त ने खुद इस पूरे मामले की जांच बिठाई थी।
निगम के विभिन्न झोन व वार्ड क्षेत्र में कार्यरत 12 स्थाई कर्मचारियो द्वारा 1 माह से लेकर 6 माह तक बिना सूचना व सक्षम स्वीकृति के अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने पर निलंबित करने के आदेश निगम कमिश्नर प्रतिभा पालने जारी किये गये।
विदित हो कि निगम के विभिन्न झोन व वार्ड में कार्यरत 12 स्थाई सफाई कर्मचारियो जिनमें अशोक रामचरण 2 माह से अनुपस्थित, श्यामा पति विलास कार्य के प्रति लापरवाह, किशोर पिता दादुलाल 1 माह से अनुपस्थित, मनोहर रामस्वरूप 41 दिन से अनुपस्थित, श्रीमती निर्मला फकीरचंद 6 माह से अनुपस्थित, श्रीमती द्रोपती मदन 2 माह से अनुपस्थित, दीपक पिता घनश्याम लोट कार्य के प्रति लापरवाही व श्रीराम पिता नारायण विगत 3 माह से अनुपस्थित होने, पुष्पा पति सजन 02 माह से अनुपस्थित, नर्मदा पति मदन 03 माह अनुपस्थित रहने के साथ ही श्रीमती लता पति मन्नु व राजु पिता नन्ने द्वारा उपस्थिति दर्ज कराने के उपरांत कर्तव्य से अनुपस्थित पाये जाने संबंधित विभाग व झोन स्तर से रिपोर्ट प्रेषित करते हुए, अवगत कराया गया कि उक्त सफाई कर्मचारी विगत 1 से 6 माह तक बिना सूचना, सक्षम स्वीकृति के अनुपस्थित रहने व हाजिरी उपरांत कर्तव्य स्थल से चले जाने का कृत्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता बरतने के साथ ही सफाई व्यवस्था को प्रभावित करने पर आयुक्त सुश्री पाल द्वारा आदेश जारी करते हुए, उपरोक्त उल्लेखित 12 स्थाई सफाई कर्मचारियो निलंबित करते हुए, विभागीय जांच संस्थित की गई, निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय टेज्चिंग ग्राउण्ड रहेगा।