Highlights

इंदौर

नगर निगम के वाहन ने मारी टक्कर, मिस्त्री की मौत

  • 12 Jan 2024

इंदौर। इंदौर के राउ में रहने वाले एक मिस्त्री की सडक़ हादसे में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक जगदीश (50) पुत्र अंबाराम ओसारी घर से बाइक लेकर काम पर निकले थे इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है।
राउ पुलिस के मुताबिक राउ इलाके के हाउसिंग बोर्ड के आफिस के पास नगर निगम की गाड़ी ने टक्कर मार दी। जगदीश बाइक से दूर जा गिरे। गंभीर हालत में घायल होने के चलते उन्हें उपचार के लिये एमवाय भेजा गया। यहां उन्होंने दम तोड़ दिया। राउ इलाके के लोगो ने जगदीश की पहचान कर उसके परिवार को सूचित किया। बेटे के मुताबिक वह छह भाई है। पिता मकान निर्माण के काम से जुडें हुए थे।