नई दिल्ली। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित नगर निगम स्कूल (एमसीडी) में गंदगी का अंबार मिलने, शिक्षकों के नदारद रहने पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने स्कूल प्रमुख को फटकार लगाई है। शिक्षा मंत्री ने स्कूल प्रमुख को साफ-सफाई करवाने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है और नहीं होने पर निलंबन की चेतावनी दी है। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है इसके लिए स्कूल इंस्पेक्टर भी जिम्मेदार है, इसलिए उन्हें भी कारण बताओ नोटिस जारी कर एक्शन लिया जाए।
शिक्षा मंत्री एमसीडी स्कूल की बदहाल स्थिति को सुधारने करने के लिए लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रही हैं। इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को उन्होंने निजामुद्दीन स्थित एमसीडी स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें स्कूल में हर जगह गंदगी का अंबार मिला, दीवारें और फर्श धूल से अटे थे, मकड़ी के जाले लगे थे, बच्चों के पीने के पानी की व्यवस्था नहीं थी। वहीं कक्षाओं में शिक्षक भी नहीं मिले। ऐसे में आतिशी ने स्कूल प्रमुख को फटकार लगाते हुए कहा कि स्कूल में साफ-सफाई से जुड़ी सभी समस्याओं को सप्ताह भर में ठीक किया जाए। उन्होंने स्कूल प्रमुख को चेतावनी दी है कि साफ-सफाई नहीं होने पर वह निलंबन के लिए तैयार रहें।
साभार अमर उजाला
दिल्ली
नगर निगम के स्कूल में नहीं मिले शिक्षक, गंदगी देख शिक्षा मंत्री आतिशी ने लगाई फटकार
- 29 Sep 2023