पास ही लगती है फल की दुकाने,गन्दगी से होती है मक्खियॉ
इन्दौर। नगर निगम द्वारा शहर की गन्दगी की सफ़ाई को लेकर ढोल पीटा जा रहा,पूरा नगर निगम शहर को स्वच्छ बनाने में लगा हुआ है।ये देखा जा सकता है नगर निगम चौराहे पर कृष्णपुरा नाले के पास जहाँ एक खुला हुआ चेंबर है जिसमे पानी भरा हुआ है उस पर गन्दगी का आलम।इस गंदे खुले चेंबर में कभी भी कोई जनहानि हो सकती है।
चेंबर के पास ही फल के ठेले लगते है,जिनसे कुछ गरीब लोग अपनी जीविका चलाते है।कई बार निगम की टीम वहाँ जाती है ठेले हटवाती है और देखा तो ये भी गया है कि कई बार चुपचाप पैसे लेकर टीम निकल जाती है। लेकिन इस गंदे खुल्रे चेंबर पर कभी वहा आनेवाले निगम अधिकारीयो ने ध्यान नही दिया।इस चेंबर से मच्छर मक्खियों भी होते है जिनसे वहाँ बिक रहे फल दूषित होते हैं।जिन्हे खाकर लोग बिमारियों का शिकार भी होते हैं,और जनता की माने तो सबसे पहले नगर निगम के आसपास और पूरे शहर में निगम के दफ्तरों में सफ़ाई होना चाहिये।अब देखना ये है कि निगम का ध्यान इस ओर कब जाता है, चेंबर साफ करके बंद किया जाता है या नहीं।
DGR विशेष
नगर निगम चौराहे में खुला पड़ा गंदगी से भरा चेंबर,किसी के भी गिर जाने का खतरा
- 22 Sep 2021