Highlights

इंदौर

नगर निगम द्वारा राजवाडा क्षेत्र में दुकानों के बाहर किया गया अतिक्रमण, बाधा उत्पन्न करने  वाले भाजपा नेता  कमाल खाँ के पुत्र माज खाँ पर एफ़ आई आर दर्ज

  • 08 Sep 2021

इंदौर। नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा रिमुवल विभाग को निर्देश दिये गए थे की शहर के मध्य राजवाडा क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा जो फुटपाथो में सामान रखकर अतिक्रमण किया गया एवं दुकानो को उपर से बढाकर अवैध  बनाया गये है उनका अतिक्रमण किया जाये।इसके लिए पहले से ही दुकानदारों को समझाकर समय दिया गया था,जिसका कई दुकानदारों द्वारा पालन किया गया कई दुकानदारों द्वारा नही किया गया।मंगलवार को राजवाडा क्षेत्र के  गोपल मंदिर,निशातपुरा,चोर बाज़ार,आडा बाज़ार क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटा दिया गया है।
रोड चौड़ीकरण में  बाधक थाने की दीवार भी तोड़ दी गई
निगम द्वारा थाना सराफा की वह दीवार भी तोड़ दी गयी जो रोड चौडीकरण में  बाधक बन रही थी,उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया  भाजपा नेता कमाल खाँ की दुकान जो महालक्ष्मी मंदिर के पास परीस प्लाज़ा के नाम से है उसे भी तोड़ी गया,जो रोड चौड़ीकरण में  बाधक थी।जिसके लिए उनके पुत्र माज खाँ ने निगम की रिमुवल टीम से काफी हुज्जत की और रिमुवल टीम को देख लेने की धमकी दी।जिसकी वजह से भाजपा पुत्र पर थाना सराफा में निगम द्वारा एफ़ आई दर्ज कराई गयी,माज खाँ के विरुद्ध भादिवि   353,293,506 की धाराएँ लगाई गई। ज्ञात है कि बड़ा गणपति से लेकर कृष्णापुरा पुल तक रोड का चौड़ीकरण किया जाना प्रस्तावित है,जिसके लिये निगम और प्रशासन लगातार प्रयासरत है,और इन क्षेत्रों की  जनता से सहयोग की अपील करते हैं ।