स्वच्छता सर्वेक्षण की चल रही है तैयारी
इंदौर। नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर तैयारी कर रहा है। इसे लेकर सभी बड़े अफसर जुटे हैं। पांच अपर आयुक्तों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी बीच एक कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा गंदगी फैलाने जाने को लेकर उसके वेस्ट मटेरियल से पहचान कर निगम की टीम ने 1 लाख रुपए का स्पॉट फाईन लगाया है।
जोन 11 के सीएसआई हिमांशु गुप्ता ने वार्ड नंबर 48 में सेन्ट पॉल स्कूल में सिविल कंस्ट्रक्शन का काम कर रही जेडी कंस्ट्रक्शन पर 1 लाख का जुमार्ना ठोंक दिया। यहां काम के दौरान वेस्ट मटेरियल और कचरा एग्रीकल्चर चौराहा धार कोठी में फेंका जा रहा था। जब टीम यहां पहुंची तो खुले में काफी कचरा पड़ा देखा। इसके बाद टीम ने पहचान करते हुए जुमार्ना लगाया है।
सफाई मित्रों ने की थी पहचान
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि यहां सफाई करने वाले सफाई मित्रों को स्कूल के दस्तावेज कचरे में पड़े मिले थे। टीम जब स्कूल पहुंची तो उन्होंने जेडी कंस्ट्रक्शन की जानकारी दी। जिसके बाद सुपरवाईजर को बुलाकर जुमार्ने की रसीद सौंपी गई। नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने शहर के करीब 19 जोन में विशेष सफाई व्यवस्था को लेकर काम करने की बात की है। जिसमें अलग-अलग शिफ्टों में शहर के बाजार और सड़कों पर सफाई की जा रही है। इसमें खुले में कचरा फेंकने ओर जलाने पर भी रोक लगी हुई है। निगम की टीमें इसे लेकर फाइन वसूल रही है।
इंदौर
नगर निगम ने किया जेडी कंस्ट्रक्शन पर 1 लाख का स्पॉट फाइन
- 24 Feb 2022