Highlights

इंदौर

नगर निगम ने चार ब्रिज के लिए टैंडर आमंत्रित किए ... सबसे लंबा ब्रिज देवास नाका का होगा जो 896 मीटर लंबा होगा

  • 20 Jun 2023

इंदौर। शहर के  नगर निगम क्षेत्र में जल्द ही चार और ओवर ब्रिज जनता की सुविधा बढ़ाने जा रहे हैं। हाल ही में खजराना, भंवरकुआ, फूटी कोठी, लव-कुश चौराहे के ब्रिज का काम शुरू हो गया है। जो चार नए ब्रिज बनने जा रहे हैं वे मूसाखेड़ी चौराहा, सत्यसांई चौराहा, आईटी पार्क चौराहा और देवास नाका चौराहे पर बनेंगे जिसके लिए टेंडर बुलाएं गए हैं। म.प्र. में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है जिससे पहले म.प्र. की शिवराजसिंह चौहान सरकार इन ब्रिजों के निर्माण का काम शुरू करना चाहती है ताकि मतदाताओं को भाजपा की तरफ आकर्षित कर सके।
शहरवासियों के लिए एक खुशखबरी यह है कि उन्हें चार नए ब्रिजों की सौगात जल्दी ही मिलने वाली है। खास बात तो यह है कि अब इंदौर शहर के अंदर म.प्र. रोड डेवलपमेंट कापोर्रेशन लिमिटेड भी यहां ब्रिज निर्माण कर रही है जिससे उम्मीद यह लगाई जा रही है कि यह एजेंसी काम जल्द पूरा करेगी। अभी तक इंदौर में इंदौर विकास प्राधिकरण और पीडब्ल्यूडी ही ब्रिज निर्माण कर रहे थे। ब्रिज निर्माण के लिए म.प्र. रोड डेवलपमेंट कापोर्रेशन लि. ने टेंडर आमंत्रित किए हैं। इसमें इंदौर के चारों ही ब्रिज 6 लेन बनाने की बात स्पष्ट है और 18 महीने में इसका काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इन चारों ब्रिज में सबसे लंबा ब्रिज देवास नाका का होगा जो 896 मीटर लंबा होगा।