Highlights

इंदौर

नगर परिषद में चूड़ी लेकर पहुंचे पार्षद प्रतिनिधि

  • 20 Sep 2024

इंदौर। शहर के पास महू गांव नगर परिषद कार्यालय में गुरुवार को पार्षद प्रतिनिधि गौरव सोलंकी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने नगर परिषद कार्यालय के गेट पर चूडिय़ां टांगी और गेट बंद कर दिया। जिससे कार्यालय के कर्मचारी बाहर ही रह गए।
गौरव सोलंकी ने कहा, ‘नगर परिषद में किसी भी प्रकार का काम नहीं हो रहा है। साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए। सोलंकी का कहना था कि नगर परिषद के कामों में लापरवाही बरती जा रही है। जनता से जुड़े कई अहम मुद्दे अनसुलझे पड़े हैं। साथ ही वार्ड नंबर-3 में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी सफाई कर्मी यहां नहीं आते। इसके साथ ही जब भी नगर परिषद जाओ तो अधिकारी नहीं मिलते।’
इस विरोध प्रदर्शन के जरिए उन्होंने अधिकारियों से काम में सुधार की मांग की। मामले में जब महू गांव नगर परिषद के अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।