इंदौर। स्मार्ट सिटी के नाम पर घटिया काम ही हो रहे हैं। बड़ा गणपति पर नर्मदा प्रोजेक्ट योजना की पाइप लाइन के चेंबरों का (चार चेंबर) का लोहे के ढक्कनों का समूह धंस गया है। लोहे के सरिये उखड़कर बाहर नजर आने लगे हैं। इधर बड़ा गणपति, सराफा में सड़क के बीचों बीच बने ड्रेनेज के चेंबर धंसने लगे हैं। सराफा में दो चेंबर 4 से 6 इंच धंस गए हैं। कृष्णपुरा की छत्री चौराहा से राजवाड़ा तक बनी सड़क को बने हुए दो तीन हफ्ते ही हुए हैं कि यहां भी दो चेंबर सड़क की सतह से नीचे हो गए हैं। सड़क पर ऊपरी सतह की सीमेंट बहकर गिट्टियां उभर आई है। अभी तो सड़क का काम आधा भी नहीं हुआ है कि दम तोडऩे लगा है। आगे दिन दूर है। अगर ऐसे ही सड़क पर गिट्टियां नजर आने लगी तो डामर पोतकर सड़क को समतल करना पड़ेगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अफसर और नगर निगम प्रशासन के दिग्गजों की घटिया काम पर नजर नहीं है।
इंदौर
नजर आने लगे स्मार्ट सिटी के नाम पर हुए घटिया काम, सराफा, बड़ा गणपति और कृष्णपुरा में चेंबर धंस गए
- 20 Apr 2022