नई दिल्ली। दिग्गज भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज और साजन प्रकाश ने अबुधाबी में 16 से 21 दिसंबर तक होने वाली 15वीं फिना वर्ल्ड शॉर्ट कोर्स चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया।
भारतीय तैराकी महासंघ (एसआईएफ) ने कहा कि इस चैंपियनशिप में चार सदस्यीय टीम भाग लेगी। नटराज और साजन ने ए क्वालिफाइंग समय के साथ टिकट कटाया। वहीं सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में तीन राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले दिल्ली के कुशाग्र रावत ने बी क्वालिफाइंग समय के साथ टीम में जगह बनाई। कर्नाटक की 14 वर्षीय रिद्धिमा वीरेंद्रकुमार टीम की चौथी सदस्य होंगी।
खेल
नटराज, साजन और कुशाग्र ने फिना वर्ल्ड शॉर्ट कोर्स चैंपियनशिप के लिए किया क्वालिफाई

- 30 Oct 2021