दो वर्ष पहले मर चुके व्यक्ति के आधार कार्ड पर बदला फोटो; पुलिस ने किया गिरफ्तार
गुना। पुलिस ने चार नटवरलाल पकड़े हैं। ये सभी जमीन के फर्जी दस्तावेज कर उसे बेचने की फिराक में थे। शुरुआती सौदा और एडवांस भी ले लिया था। लेकिन तभी पोल खुल गयी। ये लोग जो जमीन बेच रहे थे, उस जमीन के मालिक की कुछ समय पहले ही मौत हो चुकी थी। उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड में फोटो बदलकर जमीन बेचने की तैयारी थी। फिलहाल, चारों पुलिस गिरफ्त में हैं।
यह है मामला
शहर के लूसन के बगीचे में रहने वाले आनंद पांडेय (45) ने कोटवलै में रिपोर्ट करते हुए बताया कि करीब 20 दिन पहले उसकी मुलाकात सोडू जाटव (लटूरा जाटव) एवं राजवीर जाटव निवासीगण ग्राम पचावला जिला शिवपुरी से हुई थी। सोडू जाटव ने अपने आप को लटूरा अहिवार निवासी बांसखेडी बताया था। उसने कहा कि उनकी अशोकनगर जिले के बमुरिया गांव में उसकी लगभग 7 बीघा जमीन है। वह उस जमीन को बेचना चाहता है।
30 अप्रैल को वह ग्राम बमुरिया में जमीन देखने गए, जहां राजवीर जाटव निवासी ग्राम पचावला, इमरत सिंह चिढार निवासी रसीद कालोनी गुना, राजाराम अहिरवार निवासी शाढौरा और रामकुमार यादव निवासी ग्राम खेरा जिला अशोकनगर ने उसे जमीन दिखाई थी। जमीन देखने के बाद शाढौरा तहसील से जमीन के संबंध में जानकारी प्राप्त की तो उस जमीन के मालिक का नाम लटूरा अहिरवार निवासी बांसखेडी गुना लिखा हुआ था।
9.25 लाख रुपये बीघा के हिसाब से सौदा
जमीन की कीमत सोडू जाटव और राजवीर जाटव ने 9 लाख 25 हजार रुपये बीघा के हिसाब से जमीन की कीमत बताई थी। इस हिसाब से जमीन की कुल कीमत लगभग 65 लाख रुपये बनी। इस दाम पर सहमति बनी और उनके बीच जमीन का सौदा हो गया। 6 मई को गुना तहसील में जमीन का एग्रीमेंट तैयार कराया गया। आनंद ने एग्रीमेंट के 1 लाख रुपये सोडू जाटव(लटूरा जाटव) और राजवीर जाटव को दे दिए थे। वह एक लाख रुपये और उन लोगों को देने ही वाला था कि तभी वह लोग वहां से निकल गए।
ऐसे खुला राज
इसी बीच जमीन के हल्का पटवारी से जानकारी मिली कि लटूरा जाटव की तो करीब दो वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है। सोडू जाटव और राजवीर ने अपने अन्य तीन साथियों इमरत सिंह चिढार, रामकुमार यादव एवं राजाराम अहिरवार के साथ मिलकर षडयंत्र करके मृतक लटूरा जाटव का फर्जी आधारकार्ड तैयार कर उसके साथ धोखाधडी की है। इसके बाद आनंद सीधे थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने 5 आरोपियों पर स्नढ्ढक्र दर्ज की।
गुना
नटवरलालों ने कर दिया 65 लाख की जमीन का सौदा
- 09 May 2022