Highlights

मनोरंजन

नताशा पूनावाला ने रेड कार्पेट में ढाया कहर

  • 03 May 2022

भारतीय सोशलाइट और बिजनेसवुमेन नताशा पूनावाला ने मेट गाला 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। नताशा पूनावाला रेड कार्पेट पर बिजली की तरह चमकीं और हर किसी का ध्यान उन्हीं पर था। सोशल मीडिया पर नताशा की तस्वीरें आग की तरह फैल गईं। मेट गाला 2022 में नताशा ने 'Gilded Glamour' थीम ली और भारतीय लहजे के साथ इसे कैरी किया। उन्होंने साड़ी और भारतीय जूलरी के साथ गजब का कॉम्बिनेशन बिठाया जिसने सबका ध्यान खींचा।
भारतीय दिग्गज डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने इस इवेंट के लिए नताशा पूनावाला की साड़ी और जूलरी डिजाइन की थीं। जहां तक बस्टियर टॉप की बात है तो इसे Schiaparelli से डिजाइन करवाया गया। देसी ग्लैमर और अमेरिकन इंस्पिरेशन वाली इस आउटफिट ने नताशा को मेट गाला नाइट की बेस्ट ड्रेस्ड सेलेब्रिटीज की लिस्ट में ला दिया और हर तरह उनकी चर्चा है।