Highlights

इंदौर

नदी-नालों से जलकुंभी निकालने के लिए निगम ने बनाई मशीन

  • 26 Feb 2022

वर्कशाप विभाग कर रहा काम, अब तक छोटी नावों और अन्य तरीकों से होता था कार्य
इंदौर। शहर के विभिन्न तालाबों और नालों के आसपास जमा जलकुंभी निकालने के लिए निगम कर्मचारियों को खासी मशक्कत करना पड़ती थी और गंदे पानी में उतरकर कई दिनों तक यह अभियान चलाना पड़ता था। अब निगम के वर्कशाप विभाग द्वारा जलकुंभी निकालने के लिए अत्याधुनिक मशीन तैयार की जा रही है, जिससे एक, दो दिन में ही काम पूरा कर लिया जाएगा।
सबसे पहले ज्यादा खराब स्थिति पीपल्यापाला , सिरपुर तालाब और अन्य तालाबों में बनती थी, जहां कुछ महीनों के अ्ंतराल में ही जलकुंभी का फैलाव इतना हो जाता था कि तालाब हरा नजर आने लगता था। निगम सिरपुर और पीपल्यापाला तालाब में जलकुंभी निकालने के लिए चार नावें और दस से ज्यादा प्रशिक्षित कर्मचारियों को रखा था। हर तीन से चार महीने के अंतराल में वहां सफाई अभियान चलाना पड़ता है। निगम अधिकारियों के मुताबिक अब वर्कशाप विभाग में इसके लिए विशेष प्रकार की मशीन बनाई जा रही है, जिसे तालाब में उतारकर जलकुंभी न केवल हटाई जा सकेगी, बल्कि वहां जमा कचरा भी मशीनों के माध्यम से इक_ा किया जा सकेगा। अधिकारियों के मुताबिक अभी पहली मशीन का निर्माण वर्कशाप विभाग के कुशल कर्मचारियों की मदद से किया जा रहा है और यह प्रयोग सफल होने पर तीन से चार मशीनें  बनाने की तैयारी है।