इंदौर। जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि कंकावती नदी में शहर की कालोनियों का दूषित पानी नहीं मिलने दिया जाएगा, नगर निगम के अधिकारी यह सुनिश्चित करें। मंत्री श्री सिलावट ने कहा है कि नदियाँ हमारी धरोहर है। इनका प्राकृतिक पानी का स्त्रोत नष्ट करना और इसमें सीवरेज का पानी मिलाना आने वाली पीढ़ी के साथ घोर अन्याय और अपराध है। मंत्री श्री सिलावट ने आज कनाडिया का भ्रमण कर स्वयं मौका मुआयना किया। ग्राम से होकर बहने वाली कंकावती नदी में दूषित पानी मिलने की शिकायतें प्राप्त हुई थी। मंत्री श्री सिलावट ने कनाडिया एसडीएम श्री शाश्वत शर्मा को निर्देश दिया कि वे स्वयं इस मामले की निगरानी करें और यह सुनिश्चित कराएं की नदी में सीवरेज का पानी नहीं मिले। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्री एचएल विश्वकर्मा, श्री सिराज खान सहित जल संसाधन विभाग, विद्युत विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
मंत्री श्री सिलावट ने कनाडिया में ग्रामीणों से चर्चा की और वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने यहाँ जल संसाधन विभाग द्वारा 26 लाख रुपये की लागत से बनाए जा रहे घाट का निरीक्षण भी किया। उन्होंने घाट निर्माण के स्थान पर स्थापित बिजली के खंबे को हटाने के निर्देश भी दिए। मंत्री श्री सिलावट ने गाँव में बन रही सड़क का निरीक्षण भी किया और लंबे समय से इसके लंबित रहने पर अप्रसन्नता भी जतायी। गाँव में लगे हाई मास्ट के अभी तक चालू नहीं होने पर भी उन्होंने तत्काल विद्युत विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को इसे प्रारंभ करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री सिलावट में इसके पूर्व रेसीडेंसी कोठी में संबंधित अधिकारियों की बैठक भी ली।
इंदौर
नदी में नहीं मिलने देंगे कालोनियों का दूषित पानी - मंत्री सिलावट
- 20 Jan 2022