Highlights

इंदौर

नदी में फंसी स्कूल बस, ग्रामीणों ने मशक्कत से बच्चों को निकाला

  • 09 Sep 2023

इंदौर। किशनगंज थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम केवटी में एक स्कूल बस नदी की बीच रपटे में फंस गई। इस दौरान बस में स्कूली बच्चे भी सवार थे, जिन्हें यहां मौजूद ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद बस से बाहर निकाला। गोदी में उठाकर एक साइड में बिठाया। इसके बाद बस को निकालने का प्रयास किया।
दरअसल, शुक्रवार को तेज बारिश का दौर जारी था। इस दौरान गंभीर नदी के रपटे में पानी का भी तेज बहाव आ गया। शाम करीब 5 बजे करीब ग्राम केवटी के रपटे से एक बस गुजर रही थी। इस दौरान पानी का बहाव तेज होने के कारण बस पुलिया के बीच में फंस गई। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया का इसी साल निर्माण हुआ है और पुलिया बीच में से क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
बस में सवार थे 15 बच्चे
बीच पुलिया में फंसी बस में स्कूली बच्चे भी सवार थे। ग्रामीणों की सूझबूझ के चलते बहते पानी में से बच्चों को बस में से बाहर निकल गया। फिलहाल इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन नदी में तेज बहाव आ जाता तो एक बड़ा हादसा ग्राम केवटी में हो सकता था। ग्रामीणों के अनुसार, बस में करीब 15 बच्चे सवार थे और यह बस राऊ की एक निजी स्कूल की है।