इंदौर। बडग़ोंदा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम बडग़ोंदा में स्थित बालाजी मंदिर के समीप नखेरी नदी में बुधवार दोपहर 3 बजे करीब नदी नदी में एक शव तैरता हुआ दिखाई दिया। जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में मौके पर भीड़ जमा हो गई सूचना मिलते ही बडगोंदा पुलिस भी मौके पर पहुंची और तैराक की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को पानी में से बाहर निकाला। बडग़ोंदा थाने के एसआई ओम प्रकाश स्वामी के अनुसार शव को पानी में से बाहर निकाला गया है जिसे सिविल अस्पताल भिजवाया जा रहा है। शव को देख कर लग रहा है बॉडी एक दिन पुरानी है जब तलाशी ली गई तो जेब में से एक बैंक की पर्ची मिली जिसमें सागोर कुटी का पता है मामले की जानकारी निकाली जा रही है।
दो दोस्तों को चाकू मारे,तीन पर केस
इंदौर। विजयनगर इलाके में तीन बदमाशों ने मिलकर दो दोस्तो पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। रात में पुलिस सूचना के बाद पहुंची। हमला करने वाले तीनों बदमाशों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
पुलिस के मुताबिक घटना धुव जादौन अपने दोस्त से आयुष से मिलने भूसामंडी इलाके में पहुंचा। यहां उसे रजक ठाकुर,मोटी ओर अन्य बदमाश चिकना ने रोका ओर इलाके में आने का कारण पूछा। इस दौरान उसने दोस्त से मिलने की बात की। रजत ने ध्रुव से अपशब्द कहे। वही मोटी ने इस दौरान चाकू निकालकर ध्रुव के पीठ में मार दिया। आयुष बचाव करने पहुंचा तो चिकना ने अपने पास से चाकू निकाला ओर आयुष के जांघ में मार दिया। इसके बाद घायल अवस्था में दोनो दोस्त मेंदाता अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने रजत,मोटी ओर चिकना के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।