Highlights

इंदौर

नन्हें ट्रेफिक प्रबंधन मित्र को डीसीपी ने लगाया गले

  • 20 Mar 2024

9 साल का आदित्य दो वर्षों से कर रहा यातायात जागरूकता का काम
इंदौर। दो साल से 9 साल का बच्चा आदित्य पिता अश्विनी तिवारी वाहन चालकों को नियमों की ताकीद देने याताताय जागरूकता का काम कर रहा है। नन्हें ट्रेफिक प्रबंधन मित्र चौथी कक्षा का छात्र है। उसके कार्य से प्रभावित होकर उसे डीसीपी अरविंद तिवारी ने गले लगाकर दुलार किया। आदित्य ने उपस्थितजनों को यातायात जागरूकता गीत सुनाया। उसके हौसला अफजाई के लिए अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। विष्णुपुरी में रहने वाला आदित्य भंवरकुआं जैसे व्यस्त चौराहे पर ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहा है। मां संगीता के साथ आदित्य रोजाना शाम 5 से 7 बजे तक चौराहे पर ड्यूटी देता है। ट्रैफिक जागरुकता को लेकर आदित्य माइक पर ट्रैफिक से जुड़े गाने गाते रेड सिग्नल पर यदि कोई वाहन चालक स्टॉप लाइन पर नहीं रूकता है तो उन्हें टोकता है। कार चालकों से सीट बेल्ट लगाने को कहता है। आदित्य की बातें सुनकर लोग वादा करते हैं कि अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं करेंगे। उसकी पहल पर रोजाना चौराहे से गुजरने वाले कई लोग नियमों का पालन कर रहे हैं।