Highlights

इंदौर

नन्हे बच्चे बोले- हम मम्मी-पापा को हेलमेट-सीटबेल्ट लगवाएंगे

  • 21 Nov 2024

-ट्रैफिक पुलिस की एजुकेशन विंग लगातार चला रही जागरुकता अभियान
इंदौर। यातायात प्रबंधन पुलिस की एजुकेशन विंग द्वारा निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसके तहत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्कूल, कॉलेज के छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बुधवार को एजुकेशन विंग की टीम द्वारा जीडी गोयनका स्कूल के बच्चो के लिए ट्रेफिक पार्क में ट्रेफिक बालमित्र की पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे बच्चों ने कहा कि पुलिस हमारी दोस्त है। बच्चो ने यातायात नियमों के पालन की कविता सुना कर इसका महत्व बताया। जब उनसे पूछा कि आपके पैरेंट्स हेलमेट-सीट बेल्ट लगाते हैं या नहीं तो बच्चों ने बड़ी ही ईमानदारी के साथ हां व ना में जवाब दिया। बच्चों ने हेलमेट लगाने के फायदे भी बताएं और वादा किया कि हम पेरेंट्स को ट्रैफिक रूल्स पालन नहीं करने पर टोकेंगे। पुलिस द्वारा स्कूल आते-जाते समय रखी जाने वाली सावधानियां, ट्रैफिक लाइट, ज़ेबरा क्रासिंग,स्टॉप लाइन, सुरक्षित सडक़ क्रास करने का तरीका, गली मोहल्ले में खेलते समय रखी जाने वाली सावधानी आदि के बारे में जानकारी दी गई। पाठशाला के पश्चात जब बच्चो से सवाल किए कि बड़े होकर क्या बनाओगे तो बच्चो ने उत्साह के साथ आर्मी, शिक्षक, डॉक्टर, पुलिस, इंजीनियर बनने की बात कही और उनका काम भी बताया। कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ  भी मौजूद रहा।