इंदौर। जिस तरह से एक बेटी घर आती है और फिर उसकी विदाई के समय सभी की आंखे नम हो जाती है, वैसा ही सब कुछ माताजी के विसर्जन के दौरान बंगाली समाज में हुआ। श्री शारदीय दुर्गा पूजा महाउत्सव का समापन माताजी के विसर्जन से हुआ, जिसमें सभी की आंखे नम हो गई। महिलाओं ने सिंदूर दान किया।
बंगाली स्वर्णकार समाज का सबसे बड़ा आयोजन व्यास बगीची एयरपोर्ट रोड पर हुआ। यहां माताजी का विसर्जन के लिए आयोजन हुआ। जैसा बंगाल में होता है, वैसा ही आयोजन यहां हुआ। पहले महिलाओं ने सिंदूर दान किया और माताजी का आकर्षक श्रृंगार किया। विदाई के समय सभी की आंखे नम हो गई। स्वर्णकार समाज के आयोजन में अध्यक्ष आशुतोष माईती, उपाध्यक्ष सुकुमार हाईत, सचिव विभाष घोरई, सहसचिव तपस मालाकार, कोषाध्यक्ष विश्वजीत सामंत, सह कोषाध्यक्ष सुब्रोतो दास ने व्यवस्था संभाली। अध्यक्ष आशुतोष माईती, उपाध्यक्ष सुकुमार हाईत ने बताया कि हम सभी बंगाली एक परिवार की तरह यह आयोजन करते हैं। नौ दिनों तक ऐसा लगता है कि बेटी घर आई हो और विसर्जन के दिन सभी की आंखे विदाई होने से नम हो जाती है। बंगाल की परंपरा अनुसार यहां आयोजन होता है।
इंदौर
नम आंखों से बंगाली समाज ने किया माताजी का विसर्जन
- 26 Oct 2023