Highlights

उत्तर-प्रदेश

नमाज पढ़ते हुए मस्जिद में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी

  • 15 Jul 2022


बुलंदशहर। खुर्जा- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेखपैन में स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ते हुए बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर वहां मौजूद अन्य लोग भाग गए। वहीं मौके पर जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार मौके पर पहुंचे।
मोहल्ला शेखपैन बाड़ा निवासी इदरीश (65) पुत्र अब्दुल गफूर का शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे मस्जिद में नमाज पढ़ने मोहल्ला स्थित मस्जिद में गए। जब वह अंदर नमाज पढ़ने के लिए बैठ गए थे। इस दौरान मस्जिद में 5- 6 लोग भी आए थे। तभी उसमें से एक व्यक्ति ने  इदरीश पर गोलियां बरसा दी। 
इसमें एक गोली इदरीश की छाती और एक दाहिने हाथ में लगी। इदरीश लहूलुहान अवस्था में वहीं गिर गए। फायरिंग की आवाज सुनकर मस्जिद के अंदर सभी लोग भाग गए। इदरीश के बेटे आस मोहम्मद का आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते उक्त लोगों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने शव को पोटमार्टम के लिए भेज दिया है। 
एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि रंजिश के चलते हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
साभार अमर उजाला