Highlights

राज्य

नर्मदापुरम का तवाडैम हुआ लबालब

  • 14 Jul 2022

1155.80 फीट पहुंचा जलस्तर, इस साल 2 माह पहले बनी गेट खुलने की स्थिति, जल्द खुलेंगे गेट
नर्मदापुरम। नर्मदापुरम सहित संभाग में इस बार अच्छी बारिश हो रही है। जिले में अब तक पिछले साल से 9 इंच औसत अधिक बारिश हो चुकी है। किसानों के लिए अच्छी खबर है कि तवाडैम 14 जुलाई तक ही 70 भरा चुका है। 1155.80 फीट गुरुवार सुबह वाटर लेवल पहुंच गया। डैम के गेट खुलना इस बार जुलाई में तय हो गया है। गुरुवार शाम या शुक्रवार को गेट खुलने की संभावना बन रही है। पिछले साल से दो माह पहले खुलेंगे। पिछले साल 15 सितंबर की रात को गेट खुले थे।
तवाडैम के कैचमेंट? एरिया पचमढ़ी, पिपरिया, बैतूल में हो रही बारिश और सारनी डैम के गेट खुलने के? कारण तवा बांध का जलस्तर 48 घंटे में 13.10 फीट बढ़ा। बुधवार? सुबह 7 बजे तवा डेम में पानी 1150.30 फीट और मंगलवार को 1142.70 फीट जलस्तर था। तवाडैम का गवर्निंग लेवल 1158 फीट रहता है। वर्तमान में 1155.60फीट है। गवर्निंग लेवल से जलस्तर ढ़ाई फीट कम है। 31 जुलाई के? पहले लेवल 1158 फीट पर रखने की गाइडलाइन है। इस? जुलाई महीने में गेट खुलने की स्थिति बन चुकी है। लेवल पर पानी आते ही तवा बांध के गेट खोल दिए जाएंगे।? जल? संसाधन विभाग के एसडीओ एनके सूर्यवंशी ने बताया कैचमेंट एरिया में अगले 4-6घंटे में तेज बारिश हुई तो? बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ा जाएगा।?
बारनाडैम के खोले जा चुके है गेट
विदिशा और रायसेन जिले में भारी बारिश की वज़ह से बारना डैम के गेट तीन दिन पहले खोले जा चुके है। 3 गेट को 2 मीटर और 3 गेट को डेढ़-डेढ़ मीटर खोलकर 19338 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जिससे नर्मदा का जलस्तर 945 फीट तक पहुंच गया था। हालांकि गुरुवार को जलस्तर घटकर 941 पहुंच गया।