Highlights

राज्य

नर्मदापुरम में रेलकर्मियों ने रोकी ट्रेन

  • 02 Sep 2022

रेलकर्मी की ट्रेन दुर्घटना में मौत से आक्रोश, 50 मिनट खड़ी रही गोदान एक्सप्रेस
नर्मदापुरम।  नर्मदापुरम जिले के इटारसी में डोलरिया के पास वेल्डर की ट्रेन की चपेट में मौत से रेल कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ गया। गुस्साए कुछ रेलकर्मचारी और लोगों ने ट्रेन रोक ली। करीब 50 मिनट तक गोदान एक्सप्रेस को रेलकर्मियों ने रोके रखा। सूचना के बाद भी करीब दो घंटे तक रेलकर्मी का शव नहीं उठाने से और ट्रेन लगातार शव के ऊपर से गुजरने से रेलकर्मी आक्रोशित हो गए। रेलवे प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।
ट्रेन रोकने की सूचना मिलते ही इटारसी जंक्शन से आरपीएफ, जीआरपी, डोलरिया पुलिस और रेलवे के अधिकारी एडीईएन, पीडब्ल्यूआई, चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। करीब 1 घंटे तक कर्मचारी रेलवे ट्रैक पर ही खड़े रहे। इस दौरान खंडवा से इटारसी आने वाला रेलवे ट्रैक प्रभावित हुआ।
सूत्रों के मुताबिक मेहरागांव निवासी विजय बारवे रेल कर्मी है। जो ट्रैकमैन के पद पर पदस्थ है। डोलरिया में शाम 5.40 से 6.30बजे तक का ब्लॉक लिया गया था। काम पूरा करके टीम के साथ विजय लौट रहा था। विजय टीम के साथियों के सबसे पीछे था। खंडवा से आने वाले ट्रैक पर किसी ट्रेन की चपेट में वह गया। जिससे उसकी मौत हो गई।
करीब 2 से ढ़ाई घंटे तक मृतक का शव रेलवे ट्रैक पर ही पड़े रहे। जिसके ऊपर से ट्रेनें निकलती रही। सूचना देने के करीब 2 घंटे बाद जीआरपी, आरपीएफ और रेल अधिकारी पहुंचे। जिससे रेलकर्मचारी आक्रोशित हो गए और खंडवा से आने वाले ट्रैक पर सभी बैठ गए। गोदान एक्सप्रेस को रोकने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। रात में ही भोपाल के अधिकारी भी इटारसी रवाना हुए। करीब 50 मिनिट बाद गोदान एक्सप्रेस को निकाला गया। इटारसी से एडीईएन श्याम नागर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, पीडब्यूआई, चीफ वेलफेयर इंस्पेक्टर अशोक दुबे सहित रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचें। जीआरपी ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम ले लिए रात 12 बजे शव इटारसी लायक गया। शुक्रवार सुबह पोस्ट मार्टम होगा। सूत्र बताते रेल के कर्मचारी संगठन नारेबाजी कर सकते है।