Highlights

होशंगाबाद

नर्मदा में नाव से रेत का अवैध परिवहन, खनिज विभाग ने छापा मारकर नाव और इंजन किए जब्त, पंचनामा बनाया

  • 09 Sep 2021


होशंगाबाद। जिले में रेत के अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिए खनिज अमला ने बुधवार को कार्रवाई की । ग्राम खोजनपुर होशंगाबाद, रामगढ़ डीमांवर नर्मदा नदी से अवैध उत्खनन करने वालों पर जिला स्तरीय खनिज अमले ने शिकंजा कसते हुए नाव और इंजन भी जब्त कया है। कई माफिया रेत छोड़ कर भी भागे। जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला ने बताया खोजनपुर स्थित कर्बला घाट 18 घन मीटर रेत का अवैध उत्खनन मिला है।
वहीं सिवनीमालवा के रामगढ़ में 65 घन मीटर और डीमांवर में नाव वालों के द्वारा 5 घन मीटर रेत का अवैध उत्खनन किया है। डिमांवर से नर्मदा नदी पार सीहोर जिले में रेत ले जाते नाव को अमले ने पकड़ लिया है। जब्त करने की कार्रवाही की। खनिज अमले को आता देख नाव वाले अपनी अपनी नाव लेकर नदी के उस ओर भागने लगे। टीम ने एक अन्य नाव की सहायता से एक नाव हमीदपुर निवासी मंसाराम केवट की रेत सहित नाव पकड़ी।
नाव को नदी से निकालते वक्त फंस जाने पर उसका इंजन खोलकर जब्त कर लिया। फंसी हुई नाव मालिक की सुपुर्दगी कर पंचनामा तैयार किया। नाव को पुलिस थाने तक नहीं ले जानेे की स्थिति के कारण नाव के मालिक को ही पंचनामा बनाकर दे दी है गई। कार्रवाही के दौरान खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान, कृष्णकांत परस्ते सहित सिपाही मौजूद रहे। जिले में एनजीटी की रोक लगी है। ऐसे में केवल स्टाकयार्ड से ही रेत का परिवहन किया जा सकता है। जिले में नर्मदा नदी से पड़ौसी जिले की सीमा लगी होने से रेत का अवैध परिवहन नाव से भी होता है। नर्मदा का क्षेत्र जिले में 120 किमी होने से इसकी निगरानी नहीं हो पाती है। इसके चलते रेत चोर चोरी करते हैं।
जिले में खनिज विभाग ने अब पानी से रेत चोरी रोकने के लिए टीम गठित कर रखी है। जिला खनिज विभाग का दल रेत की चोरी रोकने के लिए वोट से निगरानी का प्लान बना रहा है। अभी वोट के लिए खनिज विभाग को होमगार्ड, आपदा प्रबंधन के साथ निजी वोट का सहारा लेना होता है। इधर होशंगाबाद सहित अन्य जगहों पर भी लोग कई बार रात में रेत की चोरी करते हैं। इस संबंध में अधिकारियों द्वारा पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है।