इंदौर। शहर में आज 68 टंकियों से पानी सप्लाई नहीं हुआ। इन टंकियों से जुड़े लोग पानी के लिए परेशान हुए। दरअसल मंगलवार को जलूद के पास नए इंटेकवेल की 2100 एमएम की पाइप लाइन फूट गई। इस कारण नर्मदा के पहले, दूसरे व तीसरे चरण के पंप बंद हो गए। हालांकि इन्हें सुधार लिया गया, लेकिन इसके बाद भी टंकियां भरने में समय लगेगा। इस वजह से आधे से ज्यादा शहर में पानी नहीं आया।
जलूद के पास इंटेकवेल की 2100 एमएम की पाइप लाइन है। माना जा रहा है इसकी वेल्डिंग खुलने के कारण लाइन फूट गई। सुबह 11.50 बजे नर्मदा के पहले, दूसरे व तीसरे चरण के सारे पंप बंद हो गए। सुधार के बाद पहले व दूसरे चरण के पंप शाम 6 बजे चालू कर दिए, लेकिन टंकियों को भरने के लिए जरूरी प्रेशर रात 12 बजे बाद आया।
देर रात प्रेशर आने के बाद भी एक साथ चार-पांच टंकियों को भरा जाता है। सुबह तक दूसरे चरण की 14 टंकियां आधी ही भर पाएंगी। तीसरे चरण से जुड़ी टंकियां खाली रह जाएंगी। शहर में कुल 100 से ज्यादा टंकियां हैं।
इंदौर
नर्मदा लाइन फूटने से आधे शहर में रहा पानी का संकट
- 28 Feb 2024