Highlights

इंदौर

नर्स के घर चाकू लेकर पहुंचा सिरफिरा

  • 07 May 2024

इंदौर। बाणगंगा में सिरफिरा आशिक एक तरफा प्यार में नर्स के घर पर चाकू लेकर पहुंचा ओर कहां कि अगर नर्स ने शादी नही की तो वह अपनी जान दे देगा। नर्स के भाई ने उसे समझाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गया। परेशान होकर नर्स ने मामले में पुलिस में शिकायत कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 26 साल की नर्स की शिकायत पर अजय बाथम निवासी देपालपुर के खिलाफ चाकू लेकर घर में घुसने और धमकाने के मामले में केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने बताया कि वह निजी अस्पताल में नर्स है। करीब 9 साल पहले अजय से कॉलेज में पढ़ाई के दौरान पहचान हुई थी। दोनो एक दूसरे को पंसद करने लगे। लेकिन अजय ने अचानक बात करना बंद कर दी। कुछ समय पहले अजय फिर से आया ओर बात करने लगा। कहां कि हम शादी करेगे। लेकिन अजय से कह दिया कि अब वह शादी नही कर पाएगी। दो दिनों से अजय घर आ रहा है ओर मुझे व परिवार के लोगो को धमका रहा है कि अगर शादी नही की तुम्हारे घर में सुसाइड कर लूंगा या रेलवे फाटक पर जाकर जान दे दूंगा। सोमवार को अजय ने हद कर दी वह चाकू लेकर घर में आ गया कहने लगा कि शादी के लिये हां करो नही तो यही जान दे दूंगा। इस पर पापा ने कहां कि परिवार को लेकर आना तब बात करेगे। अजय नही माना भाई उसे समझाने पहुंचे तो वह विवाद करने लगा। उसके साथ झूमाझटकी की बाद में पुलिस को जानकारी देकर बुलाया गया।