Highlights

इंदौर

नर्स को पूर्व प्रेमी ने किया परेशान, रास्ता रोककर बात करने के लिए धमकाया

  • 02 Jul 2024

इंंदौर।  तुकोगंज पुलिस ने सरकारी अस्पताल की नर्स की शिकायत पर पूर्व प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पूर्व प्रेमी उसे आते-जाते परेशान करते हुए बात नहीं करने पर धमका रहा था।
पुलिस के मुताबिक 27 साल की युवती की शिकायत पर राजू पुत्र भीम सिंह चौहान निवासी बाग नीम खेड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीडि़ता ने बताया कि वह सरकारी अस्पताल में स्टाफ नर्स है। राजू सिंह से उसके पांच साल तक प्रेम संबंध रहे। वह शंका करता था। इसलिए उससे बात बंद कर दी। रविवार रात को ड्यूटी खत्म कर भंवरकुंआ घर जाने के लिए निकली तो आरएनटी मार्ग पेट्रोल पंप के यहां राजू ने रास्ता रोक लिया। उसने धमकी दी कि अगर बात नहीं करेगी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। इसके बाद गाड़ी पर हाथ मारा और सडक़ पर ही अपशब्द कहने लगा। घर आकर पीडि़ता ने अपने भाई के साथ थाने जाकर राजू के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करा दिया। मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।