Highlights

इंदौर

नर्सिंग अधिकारियों की हड़ताल से शासकीय अस्पतालों में मरीजों की फजीहत

  • 12 Jul 2023

पीसी सेठी और एमटीएच अस्पताल की ओपीडी से मरीजों को वापस भेजा, नर्सिंग अधिकारियों ने विरोध स्वरूप निकाली रैली
इंदौर। नर्सिंग अधिकारियों की हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को इंदौर के शासकीय अस्पतालों में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। एमवाय अस्पताल, जिला अस्पताल, पीसी सेठी अस्पताल आदि में मरीजों को ओपीडी के समय परेशानी उठाना पड़ी। ओपीडी में मरीजों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। इधर, विरोध स्वरूप नर्सिंग अधिकारियों ने एमवाय अस्पताल और जिला अस्पताल परिसर में रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में नर्सिंग अधिकारी शामिल हुए। पीसी सेठी अस्पताल में ओपीडी के दौरान आए कई मरीजों को लौटा दिया गया। वहीं, यहां इलाज करवाने आई करीब छह महिलाओं को भी अन्य अस्पतालों में रैफर किया गया। इसी प्रकार एमटीएच अस्पताल से भी मरीजों को रैफर किया गया।
नर्सिंग कालेज से विद्यार्थियों को बुलाया
बता दें कि नर्सिंग अधिकारियों की हड़ताल के चलते अस्पतालों में नर्सिंग कालेज के विद्यार्थियों को बुलाया गया है। इसके कारण मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि किस मरीज को कौनसी दवाइयां दी जानी है, यह इन्हें समझने में समय लगता है। अस्पतालों में चार नर्सिंग अधिकारियों की जगह एक नर्स बुलवाई गई है। इधर, कलेक्टर इलैया राजा टी ने प्राइवेट अस्पतालों से नर्स बुलवाने के लिए कहा था, लेकिन अभी तक कहीं भी नर्स नहीं आई है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार जाट ने बताया कि 10 सूत्रीय मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल अभी जारी है, लेकिन अभी तक हमसे मिलने के लिए कोई नहीं आया है। जब तक हमारी मांगों का निराकरण नहीं किया जाएगा, तब तक हम काम पर वापस नहीं लौटेंगे।