इंदौर। परदेशीपुरा में एक रेत कारोबारी व मकान मालिक ने अपनी किराएदार नाबालिग छात्रा को निर्वस्त्र कर नचवाया। फिर उसे व उसके साथी को कुत्ता बांधने के बेल्ट से पीटा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं नाबालिग बेटे को नोटिस देकर छोड़ दिया।
परदेशीपुरा पुलिस ने 17 वर्षीय नर्सिंग छात्रा की शिकायत पर आरोपी कपिल के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया मैं गांव जाने की तैयारी कर रही थी। इसलिए मैंने गत दिवस बचा हुआ सामान देने परिचित को बुलाया। शाम 4 बजे वह घर आया। हम सामान इकट्?ठा करने लगे तो रात 11 बजे मकान मालिक हमारे रूम का गेट खटखटाने लगा। हमने खोला तो व और उसका नाबालिग बेटा कमरे में घुस आया और वह गालियां देने लगा। फिर बेटे से कुत्ता बांधने का बेल्ट व बियर बुलाई। दोनों पिता-पुत्र ने हम दोनों को बेल्ट से पीटा। फिर कपिल ने हमें निर्वस्त्र कराकर गानों पर नचवाया, अश्लील हरकत की।
इंदौर
नर्सिंग छात्रा को निर्वस्त्र कर डांस करवाने व बेल्ट से पीटने वाले को भेजा जेल
- 01 Apr 2024